कुलदीप यादव: कल खेले गए एकदिवसीय सीरीज का तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. भले ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई हो, लेकिन भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया है.
कुलदीप यादव ने 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन भेजा जिसमे डेविड वॉर्नर का अहम विकेट शामिल था. ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद कुलदीप यादव कुछ दिलचस्प बयान दिया है, आइए पढ़ते हैं.
कुलदीप यादव ने बताई भारत के हार की वजह
पहली पारी के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि,
‘मैंने इस मैदान पर इंडिया ए सीरीज खेली थी, इसलिए मुझे पता था कि विकेट धीमा है, इसलिए मैं गेंद को ज्यादा स्पिन कराने की कोशिश कर रहा था. वे महत्वपूर्ण विकेट थे और विशेष रूप से मुझे एलेक्स केरी के खिलाफ विकेट पसंद थे. मैं इस पर काम कर रहा हूं, विकेटों के भीतर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं, वहां से अगर मैं गेंद को स्पिन कर सकता हूं, तो पीछे पकड़े जाने का काफी मौका है.’
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि,
‘मार्श ने जिस तरह से शुरुआत की, शायद लगा कि वे 300 के करीब पहुंच जाएंगे, लेकिन हार्दिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने 3 विकेट लिए और हमें खेल में वापस ला दिया. लेकिन यह धीमा ट्रैक है, इसलिए हमें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.’
ALSO READ:2-1 से सीरीज हार के साथ ही रोहित शर्मा ने दिया इशारा, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका, संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता
ऐसी थी भारतीय गेंदबाजी
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 31 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाया तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद आए कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए.
पहले तीनों विकेट हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने लिया. इसके बाद आए वार्नर 23 और लाबुशेन 28 भी सस्ते में आउट हो गए. अंत में आए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269 रन बना.
भारत का तरह से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव रहे. दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वही सिराज और अक्षर को दो-दो विकेट मिला.
ALSO READ: IND vs AUS: एश्टन एगर ने खोल दी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के प्लानिंग की पोल, बताया कैसे मजाक-मजाक में भारतीय टीम को हराया