रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में एक दिहाड़ी मजूदरी करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स ने 70 लाख रुपये का नोटिस भेजा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस अब इस प्रकरण की जांच में जुटी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर, गली नंबर-21 निवासी सुनील कुमार दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। सुनील कुमार को उत्तर प्रदेश के शामली स्थित आयकर विभाग ने 70 लाख रुपये का एक नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलने से सुनील कुमार बेहद परेशान है।
पैनकार्ड लगाकर बनाई फर्म
आयकर अधिवक्ता विकास कुमार सैनी के माध्यम से सुनील ने आयकर विभाग शामली के इनकम टैक्स ऑफिसर अभिषेक कुमार जैन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उसके नाम पर मैसर्स एसजीएन ब्रॉस, दिल्ली नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड है। जिसमें सुनील का पैन कार्ड लगा है। उसी के नाम पर जीएसटी नंबर लिया गया है। उसकी फर्म का अन्य फर्म के साथ लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। इसी के चलते नोटिस जारी किया गया है।
सुनील कुमार ने बताया कि वह बेहद गरीब है। उसके नाम पर कोई भी फर्म नहीं है। किसी ने उसके पैनकार्ड का दुरुपयोग किया है। पीड़ित ने मामले की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अधिवक्ता विकास कुमार सैनी ने बताया कि किसी ने सुनील कुमार के नाम पर फर्जी फर्म खुली है। इसी आधार पर सुनील कुमार को आयकर विभाग ने 70 लाख तीन हजार का नोटिस जारी किया है।
The post दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 70 लाख का नोटिस first appeared on Common Pick.