एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही मे बिहार के पटना जंक्शन पर बैठे यात्री उस वक्त हैरान रह गए, जब वहां की डिस्प्ले एलईडी पर अचानक से पोर्न फिल्म चलनी शुरू हो गई। घटना को लेकर जनता के बीच नाराजगी है, लेकिन एक पोर्न स्टार का सोचना कुछ और ही है। जानिए क्या कहा…
हम बात कर रहे हैं केंड्रा लस्ट की, जो पॉपुलर एडल्ट स्टार हैं। उन्होंने पटना के पोर्न क्लिप कांड पर ऐसा रिएक्शन दिया है कि हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, पटना के इंसिडेंट के बाद एक इंटरनेट यूजर ने केंड्रा लस्ट को टैग किया था और लिखा था, “यह आपका वीडियो था। क्या आपको यह पता था।” जवाब में केंड्रा ने लिखा, “काश कि मेरा होता।”
बता दें कि यह घटना रविवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों यात्री पटना रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान वहां की एलईडी पर पोर्न क्लिप दिखनी शुरू हो गई, जो लगभग 3 मिनट तक चलती रही।
घटना के बाद रेलवे ने संबंधित एजेंसी के साथ अपना टेंडर ख़त्म कर दिया है और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के सेक्शन 145 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है।
खैर बात केंड्रा लस्ट की करें तो उनका जन्म 18 सितम्बर 1978 को मिशिगन में हुआ था। 44 साल की केंड्रा ने 2012 में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था।
हालांकि, पोर्न स्टार बनने से पहले कुछ महीने तक उन्होंने बतौर वेबकॉम मॉडल काम किया था। वे एडल्ट फिल्मों की डायरेक्टर भी हैं और इस क्षेत्र में उन्होंने 2016 में कदम रखा था।
एडल्ट स्टार बनने से पहले केंड्रा ने लगभग 7 साल तक बतौर नर्स काम किया। बताया जाता है कि जब वे नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं तो इसकी फीस भरने के लिए एक साइड जॉब के तहत उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए थे।
ख़बरों की मानें तो केंड्रा एक बेटी की मां हैं, जो उन्हें चार्ल्स क्लेव जूनियर नाम के पुलिस ऑफिसर से हुई है। ऐसा दावा किया जाता है कि उनका अफेयर अमेरिकी एक्टर जॉन सीना के साथ रह चुका है।
The post रेलवे स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप तो एडल्ट स्टार ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, जानिए आखिर ऐसा क्या कह गईं? appeared first on Common Pick