जब से ऑस्ट्रेलिया पेसर मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिया था तब से विश्व क्रिकेट में हलचल मची हुई है. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स मिचेल स्टार्क की तारीफ कर रहे है. इस श्रेणी में पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी शामिल है. आइए जानते है वसीम अकरम ने विराट कोहली और मिचेल स्टार्क के बारे क्या कहा है.
वसीम अकरम ने भारतीय बल्लेबाजों पर कह दी ये बड़ी बात
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स तक के हवाले से कहा कि,
‘देखिए, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल; ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. राहुल ने भारत के लिए पहला वनडे जीता था. ऐसा नहीं हैं कि सिर्फ कोहली, राहुल और रोहित ही बाएं-हाथ के गेंदबाज के जाल में फंस जाते हैं, दुनिया के अन्य बल्लेबाज भी उनके जाल से खुद को नहीं बचा पाते हैं. विशाखापत्तनम की पिच देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं ऑस्ट्रेलिया में मैच देख रहा हूं. बारिश भी हुई थी और मैदान भी हरा-भरा था. मुझे लगा जैसे न्यूजीलैंड में मैच खेला जा रहा है. मैं आयोजकों को श्रेय देना चाहूंगा कि उन्होंने मैदान इतना अच्छा तैयार किया था.’
ALSO READ: IND vs AUS: तीसरे वनडे के लिए भारत की Playing 11 तय, इन 2 प्लेयर्स का पत्ता साफ करेंगे कप्तान रोहित शर्मा!
मिचेल स्टार्क एक महान गेंदबाज हैं
वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तारीफ़ करते हुए कहा कि
‘यह एक छोटा सा मैच था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बहुत अच्छा खेला. यह वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, इसलिए फाइनल वनडे बेहद रोमांचक होगा. लेकिन मुझे लगा कि गेंद विशाखापत्तनम की विकेट पर सीम कर रही थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए, मैंने मोहम्मद सिराज के कुछ ओवरों को देखा, गेंद दोनों तरफ सीम कर रही थी. मैं नियमित रूप से भारतीय क्रिकेट को फॉलो नहीं करता हूं, लेकिन जैसा मैंने कहा, टीम इंडिया के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे जानते हैं कि खुद को कैसे एडजस्ट करना है. कुछ दिन गेंदबाजों के भी होते हैं; मिचेल स्टार्क को इतनी अच्छी गेंदबाजी करने के लिए बधाई. इसमें कोई शक नहीं कि स्टार्क एक महान गेंदबाज हैं, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. तो यह उनका दिन था.’
ALSO READ:IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज, नंबर 3 है प्रबल दावेदार