इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। टीम के मैच के दौरान अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आयी। जिसके अनुसार वह जून के महीने में भारत नहीं बल्कि किसी और टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
केंट ने दी जानकारी
दरअसल जब भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला एकदिवसीय मैच खेल रही थी। उसी दौरान खबर आयी है कि भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए कैंट क्रिकेट क्लब के साथ करार कर लिया है। वह आगामी सीजन के लिए टीम के लिए पांच मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
अर्शदीप सिंह के काॅन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी देते हुए केंट ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया,
‘केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी उपलब्धि हालांकि जरूरी मंजूरी के अधीन होगी।’
ALSO READ: रोहित शर्मा के इस खिलाड़ी का अंग्रेजी में हाथ था तंग, फिर पत्नी बनी कोच और अब बोलता है फर्राटेदार इंग्लिश
राहुल द्रविड़ ने दी सलाह
वही अर्शदीप ने इस विज्ञप्ति में कहा,
‘मैं इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं। मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि इस क्लब का इतिहास शानदार है।’
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह चौथे भारतीय खिलाड़ी होगे। जो केंट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उनके पहले शमशेरा सिंह, द्रविड़ और नवदीप सैनी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से केंट को कई मैचों में जीत दिलाई थी। अब अर्शदीप आगामी सीजन में इस परंपरा को निभाना चाहेंगे।
ALSO READ: संजय मांजरेकर ने कहा खत्म है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, इसका भी वही हाल होगा जो अरुण लाल का हुआ