भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां पहले मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेटों से एक जबर्दस्त जीत दर्ज की। इस जीत में भारत के बल्लेबाज के एल राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी की सभी ने खासी तारीफ की। इनमें भारत का पूर्व क्रिकेटर भी शामिल रहा। जो टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार के एल राहुल को बाहर करने की मांग कर रहा था।
वेंकटेश प्रसाद के बदले सुर
दरअसल जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वन-डे मैच खेला गया। इस मैच में के एल राहुल ने शानदार 75 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की तारीफ टेस्ट सीरीज़ में उनको ट्रोल करने वाले वेकेंटेश प्रसाद ने भी की। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी। रवींद्र जडेजा का शानदार समर्थन और भारत के लिए अच्छी जीत।
वेंकटेश प्रसाद के अलावा वसीम जाफर और आकाश चोपड़ा ने भी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की शानदार पारी की जमकर तारीफ की। जाफर ने लिखा कि दबाव में इन दोनों से शानदार खेल जागरूकता और संयम दिखाया। बहुत बढ़िया। वहीं आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का नाम लिए बिना उनकी जमकर तारीफ कर दी।इस मैच में वेंकटेश प्रसाद के अलावा वसीम जाफर और आकाश चोपड़ा ने भी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की शानदार पारी की जमकर तारीफ की।
जाफर ने लिखा कि दबाव में इन दोनों से शानदार खेल जागरूकता और संयम दिखाया। बहुत बढ़िया। वहीं आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल का नाम लिए बिना उनकी जमकर तारीफ कर दी।
ALSO READ:संजय मांजरेकर ने कहा खत्म है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, इसका भी वही हाल होगा जो अरुण लाल का हुआ
टेस्ट सीरीज में हुई काफी बहस
आपको बता दें कि इस मैच के बाद वेकेंटेश प्रसाद ने के एल राहुल की तारीफ की। लेकिन जब टेस्ट सीरीज़ चल रही थी। उस दौरान के एल राहुल सीरीज़ के पहले दो मैचों में बहुत ही बुरी तरह से फ्लाॅप हुए थे। जिसके कारण वेकेंटेश प्रसाद ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और टीम से बाहर करने की मांग की थी।
इस मामले में आकाश चोपड़ा भी कूद गए थे। आकाश चोपड़ा ने वेकेंटेश प्रसाद को के एल राहुल को ट्रोल करने से मना किया था एवं उन्हें कुछ समय देने की बात कही थी। इन दोनों के बीच यह विवाद सोशल मीडिया पर देखने को मिला था। हालांकि अब के एल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों मिलकर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
ALSO READ: टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने के बाद अर्शदीप सिंह ने किया भारत छोड़ इस देश में खेलने का फैसला, काॅन्ट्रैक्ट किया साइन