मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत को अपने नाम किया। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 188 रन बनाकर ही सिमट कर रह गई थी तो वही जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल किया और 5 विकेट के नुकसान पर जीत अपने नाम की। लेकिन इन सबके बीच में एक खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या ने खेलने का मौका नहीं दिया कौन है वह खिलाड़ी चलिए बताते हैं।
Read More : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे सीरीज के बीच आई बुरी खबर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर ही हुआ पूरी सीरीज से बाहर!
भारत के लिए लोकेश राहुल की विनिंग पारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 81 रनों का शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे बता दें कि मार्च में 65 गेंदों पर अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के भी जड़े थे।
भारत के लिए शमी और सिराज ने जहां तीन-तीन विकेट लिए तो वही केएल राहुल 91 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की बदौलत भारत को जीत के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था।
हार्दिक ने खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
पहले वनडे मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने इस मैच में दो स्पिनर खिलाड़ियों को शामिल किया उन्होंने कुलदीप यादव और जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया।
तो वही तेज गेंदबाजों के तौर पर शमी और सिराज शार्दुल ठाकुर को मौका मिला हार्दिक भी 5 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो वही वॉशिंगटन सुंदर चहल और अक्षर पटेल को बाहर बेंच पर ही बैठा रखा। लेकिन अभी देखना दिलचस्प होता है कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद वह किस खिलाड़ी को टीम में मौका देंगे।
दूसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, शमी, सिराज.
Read More : रवींद्र जडेजा ने पकड़ा मार्नस लाबुशेन का अद्भुत कैच, फिर कैच को लेकर वायरल हुआ MS DHONI का ये ट्वीट