भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम जीतकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम को अपने पिछले मैच की गलतियों से सबक लेना होगा तभी टीम इंडिया सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। आईये नजर डालते हैं भारत की पहले मैच की गलतियों पर।
टाॅप ऑर्डर हुआ था बुरी तरह फेल
पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लाॅप हुआ था। टीम की ओर से पिछले मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग की थी लेकिन दोनों ही ओपनर पहले मैच में ओपनिंग कोई गहरी छाप नहीं छोड़ पाए। ईशान किशन महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।
ईशान किशन के अलावा शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके। वें भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके। इन सभी के जल्दी आउट होने पर टीम मुश्किल में फंस गई। लेकिन अंत में के एल राहुल ने अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल से निकाल दिया।
ALSO READ:आरोन फिंच ने की भविष्यवाणी बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन जीतेगा ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार
दूसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। टीम में दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा की वापसी होगी। जो टीम के लिए एक बहुत बड़ा सकरात्मक पहलू होगा। टीम को जिनसे उम्मीद होगी कि वह दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करेगे।
वही टीम गेंदबाजी से पिछले मैचों की तरह दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले मैच में टीम के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया को महज 189 रनों पर रोक दिया था। जिसके कारण टीम को आसानी से जीत मिली थी। टीम अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को ऐसा ही जारी रखना चाहेंगे।
ALSO READ:Ind vs Aus: दूसरे वनडे में अचानक होगी टीम इंडिया में इस दिग्गज की एंट्री, नाम सुनते ही खौफ में आ जाते हैं स्मिथ! मिचेल स्टार्क की खैर नहीं