कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 189 रन बना सकी. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.
भारत के तरफ से जीत के हीरो के केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शामी रहे तो ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल स्टार्क ने भी शानदार प्रदर्शन किया.
इन खिलाड़ियों को मिला इनाम
भारतीय टीम का स्कोर जब 39 रन पर चार विकेट था तब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए. राहुल ने पहले हार्दिक के साथ और फिर जडेजा के शानदार साझेदारी की और भारत को जीत दिलाया.
राहुल ने इस पारी में 75 रन बनाए और इस वजह से उनको प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. राहुल का इनाम के रूप में एक लाख रूपये की राशि मिली.
वही केएल राहुल का साथ भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने दिया. आप से बता दें कि जडेजा पांच महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. लेकिन पहले उन्होंने गेंद से दो कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और फिर बल्ले से नाबाद 45 रनों की पारी खेली. इस प्रदर्शन के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच के रूप में एक लाख रुपए दिए गए.
ALSO READ: IND vs AUS: पहले वनडे में हारते-हारते बची थी टीम इंडिया, नहीं सुधारी ये गलती तो मिलेगी दूसरे वनडे में हार, रोहित की कप्तानी पर लगेगा दाग
मोहम्मद शमी और स्टार्क का जलवा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे है. उस शानदार फाॅर्म को शमी ने इस मैच में भी जारी रखा. शमी ने जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोयनिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के मीडिल ऑर्डर की कमर को तोड़ दिया. इस प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को गेम चेंजर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस इनाम के रूप में शमी को एक लाख रूपये प्रदान किए गए.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी शानदार गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों के लिए सिर्फ 190 रन के लक्ष्य को पहाड़ जैसा बना दिया. स्टार्क ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को लगातार गेंदो पर आउट कर पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद उन्होंने शानदार फाॅर्म में चल रहे शुभमन गिल को भी कैच आउट कराया. इस प्रदर्शन के लिए मिचेल स्टार्क को फ्युरिस प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ALSO READ: IND vs AUS: वानखेड़े में जिस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, दूसरे वनडे में उसी पर लटका तलवार! देनी होगी कुर्बानी