भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का आगाज हो गया। इस सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से दर्ज की और सीरीज़ में 1-0 की महत्वपूर्ण बढत बनाई। इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम को दोहरा झटका लगा। एक ओर टीम को इस मैच में हार मिली तै दूसरी ओर इस मैच के पहले एक खिलाड़ी बुखार के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गया।
एलेक्स कैरी हुए बाहर
मुंबई में मैच शुरू के होने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी वायरल फीवर के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके कारण वह मैच शुरू होने के पहले ही अपने स्वदेश रवाना हो गए। उनकी जगह इस मैच में जोस इंग्लिश को मौका मिला। वह अब आने वाले दो मैचों में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
एलेक्स कैरी को लेकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस के दौरान कहा,
‘एलेक्स कैरी कैरी बीमार हैं, इसलिए वह घर चले गए हैं. जोस इंगलिस आज विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिचेल मार्श ओपनिंग करेंगे।’
ALSO READ:IND vs AUS: दूसरे वनडे में केएल राहुल, शुभमन गिल और ईशान किशन में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत, जानिए
जोस इंगलिस हुए फ्लाॅप
पहले वनडे मैच में एलेक्स कैरी की जगह जोस इंगलिस को खेलने का मौका मिला। लेकिन वें मैच में कुछ गहरी छाप नहीं छोड़ सके। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में केवल 26 गेंदों पर 27 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपिंग में भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दूसरी पारी की शुरुआत में ही शुभमन गिल का कैच छोड़कर उन्हें एक मौका दिया। जिसके कारण कई फैंस उनसे नाराज नजर आए।
जोस इंगलिस भले ही पहले मैच में अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ पाए हो। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मौका मिलना निश्चित है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास कोई और विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है। टीम को अगला मैच 19 मार्च को खेलना है, जो विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी के साथ ही भारतीय टीम में होंगे 2 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत