आजकल स्वरा भास्कर बहुत ज्यादा चर्चे में बनी हुई है और उन्होंने जब से अपने बॉयफ्रेंड फहद अहमद के साथ शादी किया है तब से लोग काफी ज्यादा उनके नाम के चर्चे कर रहे हैं. 16 फरवरी को उन्होंने अपने long-time बॉयफ्रेंड के साथ शादी किया जिसके बाद से कई लोगों ने उन्हें गलत भी बताया.
स्वरा भास्कर और फहद अहमद होली के बाद शादी की पार्टी देने वाले हैं. इस फंक्शन का कार्ड भी सामने आ गया है, जो स्वरा भास्कर की कोर्ट में शादी की ही तरह खास है. इसके साथ एक स्पेशल मैसेज भी लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस कार्ड को बहुत ही शानदार अंदाज में डिजाइन किया गया है. इसमें शाहरुख खान कनेक्शन भी देखने को मिल सकता है और यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
इसके अलावा कार्ड में एक खास मैसेज लिखा है कि ”कभी कभी हम किसी खास चीज को दूर दूर तक ढूंढते रहते हैं. लेकिन वह आपके पास ही होती है. हम प्यार को ढूंढ रहे थे पर दोस्ती पहले मिल गई. यह एक विरोध से शुरु हुआ, जो राजनीतिक घटना के साथ बढ़ता चला गया. अंधेरे के समय में हमने साथ उजाला पाया. और एक दूसरे को अलग नजरिए से देखने लग गए.
हमने नफरत के समय में प्यार पाया. हां इसमें चिंता, अनिश्चितता और डर भी था. लेकिन विश्वास और उम्मीद भी है. हमसे जुड़े और खुशियों को बांटे क्योंकि हम उस पागलपन का जश्न मना रहे हैं, जो बसंत मार्च 2023 में दिल्ली में है. जरुर आएं.’ एक्ट्रेस ने अपनी शादी के इस कार्ड को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
The post स्वरा भास्कर के शादी का अनोखा कार्ड हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,कार्ड पर लिखा गया है-इंकलाब जिंदाबाद appeared first on Common Pick