ऑस्कर 2023 में आरआरआर की धूम रही है। अवॉर्ड जीतने से लेकर स्टेज पर इस एनर्जेटिक गाने के परफॉर्मेंस तक दोनों ने सभी का दिल जीत लिया है। भारतीयों के लिए यह पल गौरव और खुशी का पल था। हालाँकि ‘आरआरआर’ के अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर खुद स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्मेंस नहीं किया। इस बात पर अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट ने चुप्पी साधी हुई थी। हालांकि, अब राम चरण इन इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राम चरण (Ram Charan) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में ऑस्कर में परफॉर्मंस को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह ऑस्कर के 95वें संस्करण में वह ‘नाटू नाटू’ पर परफॉर्म करना चाहते थे। राम चरण ने कहा कि, ‘डांस ग्रुप ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी थी। मैं वहां परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन उनकी कॉल नहीं आई। पता नहीं क्यों लेकिन नहीं आई। हालांकि, मैं यह कह सकता हूं कि जिस ग्रुप ने वहां परफॉर्म किया था वे शानदार थे और उन्होंने हमसे बेहतर काम किया।’
अभिनेता आगे बोले, ‘मैंने इसे कई बार और कई चरणों में किया है। अब यह हमारे ऊपर है कि हम आराम करें और शो का आनंद लें और किसी और को भारत के लिए प्रदर्शन करते देखें। मुझे लगता है कि यह अब हमारा गाना नहीं है, यह भारत का गाना बन चुका है। वे लोग हैं, जिन्होंने हमें ऑस्कर के कार्पेट पर चलने का मौका दिया।’
आपको बता दें, एसएस राजामौली निर्देशित पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में ‘नाटू नाटू’ को मूल रूप से राम चरण और जूनियर एनटीआर के ऊपर फिल्माया गया था। इस गाने ने देशभर में फैले लोगों समेत विदेशों में भी फैंस का दिल जीत लिया। ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर जीतने के बाद इतिहास रच दिया।
The post ऑस्कर में राम चरण ने क्यों नहीं किया नाटू नाटू पर परफॉर्म? अब तोड़ी चुप्पी first appeared on Common Pick.