आने वाले 31 मार्च से आईपीएल का शुभारंभ होने जा रहा है. यह आईपीएल का 16 वां सीजन है. अब तक हुए सीजन में सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी है. लेकिन इस बार मुंबई के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट कौन होगा इस पर क्रिकेटिंग गलियारे में खूब बात हो रही है. अब क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने इस पर अपनी राय रखी है.
बुमराह का विकल्प पूरे दुनिया में नही
आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि,
‘झाय रिचर्डसन और जसप्रीत बुमराह दोनों उपलब्ध नहीं होंगे. सीधी सी बात है कि आपको जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं मिलेगा. आप कुछ भी कर लें कोई विकल्प नहीं मिलेगा. पूरी दुनिया में कोई नहीं है, तो भारत में कैसे मिलेगा. तेज गेंदबाजी वैसे भी थोड़ी कमजोर है. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं रखा. जयदेव उनादकट और बासिल थंपी टीम में थे, लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसलिए उनके पास भारतीय तेज गेंदबाज नहीं हैं और उन्हें खरीदा भी नहीं.’
ALSO READ: “मुझे WTC फाइनल में मौका नहीं मिलेगा” पहले वनडे से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं मिल रहा टेस्ट टीम में मौका
आकाश चोपड़ा ने सुझाए 5 गेंदबाजों के नाम
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा,
‘मुंबई इंडियंस के प्रशंसक, फ्रेंचाइजी ओनर हैं और उनसे जुड़े लोगों के लिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को देखने के लिए आप बेताब थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. उनके पास क्या विकल्प हैं? आपको भारतीय तेज गेंदबाजों की जरूरत है क्योंकि अगर वह आपके पास नहीं होंगे तो मुंबई की पिचों पर काम नहीं चलेगा और आपको बेंगलुरू में भी मैच खेलना होगा.’
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस को भारतीय तेज गेंदबाजों के 5 विकल्प सुझाए. उन्होंने कहा,
‘वरुण आरोन को गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया था और वर्तमान में उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया है. संदीप शर्मा, धवल कुलकर्णी, अंकित राजपूत और बासिल थंपी को भी किसी टीम ने नहीं लिया है. मुझे केवल यही चार-पांच नाम याद हैं. मुझे उनके अलावा और कोई नाम नजर नहीं आता.’
ALSO READ: आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने जारी की नई जर्सी, जानिए क्या है इसमें खास, अब इस नये रूप में नजर आएगी SRH