आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए आपको पढ़वाते हैं टाॅस के वक्त हार्दिक पंड्या ने क्या कहा.
हार्दिक पंड्या ने कही ये बात
टाॅस के वक्त बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,
‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा ट्रैक है और ओस होगी. हमें लगता है कि हम दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे कुछ समय का अवकाश मिला, ब्रेक मेरे लिए सोने की धूल की तरह है, इसलिए इसने मुझे आराम करने और सुधार करने का मौका दिया. भारत के लिए हर खेल और हर प्रारूप में खेलना महत्वपूर्ण है. यह WC वर्ष होने के कारण, ODI प्रारूप महत्वपूर्ण है. हम चार तेज- शार्दुल, शमी, मैं और सिराज के साथ गए हैं. जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिनर भी टीम का हिस्सा होगे.’
स्टीव स्मिथ ने टॉस के दौरान कही ये बातें
टाॅस के वक्त बोलते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा कि,
‘टॉस हारना अच्छा रहा. पहले बल्लेबाजी करने में खुशी हुई, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. हमें इन परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की पूरी कोशिश करनी होगी और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपने संयोजन को सही करना होगा. मुझे लगता है कि हमने बैक एंड (बीजीटी सीरीज पर) में अच्छा खेला, और चुनने के लिए बहुत सारे नए चेहरे थे. एलेक्स केरी बीमार हैं, इसलिए वह स्वदेश लौट गए हैं. इसलिए जोश इंगलिस आज खेलेंगे डेविड वार्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिच मार्श बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. बाकी बदलाव यहां के बड़े टेलीविजन पर जल्द ही आएंगे.’
ALSO READ:IPL 2023: जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट विश्व में नहीं, आकाश चोपड़ा ने कहा मुंबई इंडियंस के पास ये हैं बूम-बूम के 5 विकल्प
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (WK), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलियाई (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
ALSO READ: IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, टीम इंडिया में हुए 4 बदलाव, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी