आईपीएल का 16 वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात जाएंट्स और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. इस बार के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी को अपनी टीम में खरीद लिया है जो अकेले दम पर चेन्नई को चैंपियन बना सकता है.
आप से बता दें कि चेन्नई इस बार हर हाल में टाइटल जीतना चाहेगी क्योंकि यह आईपीएल माही का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है.
इस घातक खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया शामिल
मिनी ऑक्शन में इस बार सभी टीम मैनेजमेंट ने हरफ़नमौला खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर दिया था. पंजाब किंग्स ने टाॅम लेथम को 18 करोड़ में, मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ में और चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16 करोड़ में खरीदा था. बेन स्टोक्स के टीम में आ जाने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है.
टीम में पहले से ही रविन्द्र जडेजा के रूप में विश्व का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर मौजूद है वही अब इंग्लैंड के कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर बेन स्टोक्स भी टीम में शामिल हो गए हैं.
बेन स्टोक्स का कैरियर
बेन स्टोक्स ने अब तक आईपीएल में 43 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. उनके नाम 28 विकेट भी हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जड़ा है.
वहीं इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने अब तक 43 टी-20 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 585 रन और 26 विकेट लिया है. इस बार टी20 फाइनल में बेन स्टोक्स ने शानदार अर्द्धशतक लगाकर अपने टीम को चैंपियन बनाया था.
ALSO READ: पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज किए जाने पर भड़के मुरली विजय, BCCI से पूछा ये तीखा सवाल
ऐसा है चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जैमिसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल.
ALSO READ:IPL 2023: मुंबई इंडियंस को नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, ये मैच विनर खिलाड़ी कर देगा टीम का बेड़ा पार!