बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच से रोहित शर्मा बाहर होगें और कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी.
इस एक दिवसीय सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला किया है, जो अकेले दम पर भारत को यह सीरीज जीता सकता है.
इस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले एकदिवसीय मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने वाला है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार उन्हें चार नम्बर पर बल्लेबाजी कराई जाएगी और वह विकेटकीपर का रोल भी निभाते आएंगे.
हाल ही खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के के तीसरे मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था. तब से ईशान किशन को ज्यादा मौका नही मिला था क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल के रूप में नया सलामी बल्लेबाज खोज लिया था.
केएल राहुल वनडे से भी होंगे बाहर
भारत के भूतपूर्व उप-कप्तान केएल राहुल बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम दो टेस्ट से बाहर कर दिए गए थे. अब ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि केएल राहुल एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर होंगे. हालांकि केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था. उनका जगह ईशान किशन लेंगे.
केएल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं और वह तब तक टीम से बाहर रहेंगे, जब तक वह घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में कोई बड़ा चमत्कार नही कर सकते हैं.
ALSO READ:IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी को मिला अब तक का सबसे घातक खिलाड़ी, अकेले दम पर विरोधी टीमों को कर देगा तहस-नहस!
ऐसी है भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान) युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवीद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सुर्यकुमार यादव.
ALSO READ: यह खिलाड़ी बना दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर नंबर 2 पर, देखें पूरी लिस्ट