आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा। जहां पहले मैच में डिफेडिंग गुजरात टाइटन्स और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी। इस मुकाबले के पहले दोनों टीमों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए खेलने की भी कुर्बानी दे दी, ताकि वह आईपीएल के पहले मैच में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेल सके। आईये जानते है इन खिलाड़ियों के बारे में।
अपनी फ्रेंचाइजी के लिए देश की दी कुर्बानी
पहले मैच में गुजरात और चेन्नई की टीमें आमने-सामने होगी। इस मैच को खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड के कुछ खिलाड़ियोंने अपने देश के लिए खेलने की कुर्बानी दे दी है। वह इस समय न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा है। उन्हें टेस्ट सीरीज़ के बाद श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज भी खेलना है लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले मैच में खेलने के लिए अपने देश को छोड़ दिया।
इनमें केन विलियम्सन, टिम साउदी, डेवोन काॅनवे और मिचैल सैंटनर जैसे खिलाड़ी शामिल है। जो आईपीएल के पहले मैच से ही मैदान में नजर आएंगे। इनमें सबसे पहले मैच में गुजरात की ओर से केन विलियम्सन जबकि चेन्नई की ओर से डेवोन काॅनवे और मिचेल सैंटनर खेलते हुए दिखाई देंगे। वही न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी केकेआर की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
ALSO READ:नाक भी नहीं बचा पाए अंग्रेज, वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को बांग्लादेश ने चटाया धुल, 3-0 से पहली बार इंग्लैंड को मात दे कर रचा इतिहास
25 मार्च से शुरू होगी एकदिवसीय सीरीज़
न्यूजीलैंड की टीम इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम को इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेलनी। जिसका आगाज 25 मार्च से ऑकलैंड में होगा। इस सीरीज़ में टीम की कप्तानी टाॅम लाॅथम करते हुए नजर आएंगे।
इस सीरीज़ में भी न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी पहले एकदिवसीय मैच के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे। इनमें ग्लेन फिलिप्स, लाॅकी फाग्युसन और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी है। जो आगामी आईपीएल के लिए भारत आ जाएंगे।
न्यूजीलैंड की टीम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के लिए कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया। जिनमें चाड बोवेस और बेन लिस्टर के नाम शामिल है। वहीं दूसरे वनडे से पहले मार्क चैपमैन, बेन लिस्टर और हेनरी निकोल्स टीम से जुड़ेंगे। एकदिवसीय टीम में टॉम ब्लंडेल और विल यंग की वापसी हुई है।
ALSO READ: ‘रशियन बुलाकर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स दे देंगे’, पत्नी का आरोप- बेडरूम में विकास मालू ने कही थी ये बात