भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम को एक जोरदार झटका लगा है और टीम के कप्तान इस वक्त बाहर हो चुके हैं. अपने परिवारिक कारण से शुरुआती मुकाबले में वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे जिसके चलते आनन-फानन में इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है.
मां के निधन के कारण बाहर हुआ ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि काफी समय से आस्ट्रेलियाई (Australia) कप्तान पैट कमिंस के मां की तबीयत खराब चल रही थी जिनका हाल ही में निधन हो गया है जिसके चलते पैटकमिंस इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट में भी टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेल पाए और वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे. इसके लिए टीम में कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है.
स्टीव स्मिथ का है शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान जब पैटकमिंस टीम में मौजूद नहीं थे तब उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने काफी अच्छे से टीम की कमान संभाली जिन्होंने भारत को एक बार हराया और दूसरा मैच ड्रॉ हुआ.
पैट कमिंस को लेकर कुछ एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मार्च तक वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम में वापस नहीं आने वाले हैं. अभी भी अपनी मां के निधन के बाद वह अपने आप को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रार्थना उनके पूरे परिवार के साथ है.
ALSO READ: अहमदाबाद में शमी के सामने लगे जय श्रीराम के नारे: रोहित बोले- मुझे नहीं पता क्या हुआ था
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वायड
स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एस्टन एगर, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मारनस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.
ALSO READ: IND vs AUS: विराट कोहली ने जीता ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दिल, इन खिलाड़ियों को मिली किंग कोहली की जर्सी, देखें वीडियो