सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो गई। इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया। जो सोमवार को ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो खिलाड़ियों ने कप्तानी की, जिसमें स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस शामिल रहे। जिनमें स्टीव स्मिथ की कप्तानी में तीसरा टेस्ट मैच जीता और चौथा मैच ड्रॉ कराया।
स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अहमदाबाद टेस्ट मैच के ड्रॉ होने से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा
“यहां का विकेट इतना सपाट था कि हम नतीजे पर नहीं पहुंच सकते थे। स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मर्फी और कुहमैन ने संयम से गेंदबाजी की। लायन ने यहां पहली पारी में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, मैंने उन्हें सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है।”
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद टीम ने दिल्ली टेस्ट मैच में जो खराब प्रदर्शन किया था उसका भी ज़िक्र किया और कहा कि
“दिल्ली में एक घंटे के खराब खेल ने हमको पागल कर दिया था। हालांकि जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी हमने अच्छा खेल दिखाया। हमने सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों में अच्छी वापसी की। टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासतौर पर नाथन लायन ने।”
ALSO READ: 2-1 से सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट, अश्विन या रोहित नहीं इन 2 खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पुल, बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी गंवाई
सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय सरजमीं पर 21 साल बाद भी टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ कराने का सपना अधूरा ही रह गया। सोमवार को टीम भारत के खिलाफ चौथी सीरीज गंवा बैठी। टीम ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट सीरीज साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में जीती थी। तब से टीम लगातार भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज हार रही है। इस दौरान दो सीरीज भारत में आयोजित हुई जबकि दो सीरीज भारत में आयोजित हुई।
हालांकि इस सीरीज में हार के बाबजूद इस सीरीज में एक पाॅजिटिव प्वाइंट रहा। वह इस सीरीज में इंदौर टेस्ट मैच में जीत के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। अब टीम के पास टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जीतने का मौका होगा और यदि फाइनल जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलियाओ टीम सभी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
ALSO READ: IND vs AUS: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर रविन्द्र जडेजा ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपने शानदार वापसी का श्रेय