भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज सोमवार को समाप्त हो गई। जहां अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ के रुप में समाप्त हुआ। इसी के साथ भारतीय टीम ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी भी 2-1 जीत ली। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत है। इस सीरीज जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है।
पांचवे दिन समय से पहले आपसी सहमती से खत्म हुआ मैच
चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन महज दो विकेट गिरे। अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिन की शुरुआत में कुहमैन और ट्रेविस हेड आए। कुहमैन को अश्विन ने 6 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड और मानस लाबुशेन क्रीज पर टिक गए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट हेड के रूप में गिरा। जो अपना शतक बनाने से चूक गए और 90 रनों के स्कोर पर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और लाबुशेन पिच पर टिक गए। इस दौरान लाबुशेन ने अपना सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन था। तभी दोनों कप्तानों ने अंपायर की सहमति से मैच ड्रॉ मनाने पर सहमति जताई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन 63 रन और स्मिथ 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
ALSO READ: ICC World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया ने बनाया लगातार दूसरी बार जगह, अब इस टीम से होगा FINAL
भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची
इस मैच के ड्रॉ के साथ भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है। भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचने के लिए न्यूजीलैंड ने भी मदद की। जिन्होंने श्रीलंका की टीम को 2 विकेट से शिकस्त दी। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने लगातार दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब दोनों टीमें 7 जून से लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेगी। यह दूसरा मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी इवेंट के फाइनल में आमने-सामने होगी। इसके पहले साल 2003 में विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।
ALSO READ: श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में मिलेगा मौका!