राहुल द्रविड़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट को ड्रा करवा दिया. आप से बता दें कि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया.
न्यूजीलैंड के इस जीत से श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रेस से बाहर हो गया है और भारत फाइनल में पहुंच गया है. इन बातों पर भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का क्या कहना है आइए पढ़ते हैं.
राहुल द्रविड़ ने की शुभमन गिल की तारीफ
सीरीज जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि,
‘यह एक कठीन श्रृखंला रही. ऐसे क्षण थे जहां हम अत्यधिक दबाव में थे, लेकिन हम प्रतिक्रिया देने में सफल रहे. रोहित ने पहले टेस्ट में शतक के साथ नेतृत्व किया, जिसे विराट ने यहां बड़े शतक से पूरा किया. बीच में हमारे पास जडेजा, अक्षर पटेल, शुभमन थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. शायद कुछ बल्लेबाज गए. हमें जवाब देने के लिए लोगों को खोजने की जरूरत थी और हमने वह पाया. प्रतिस्पर्धा करने और उनसे बेहतर पाने में सक्षम होना एक गर्व की उपलब्धि है.’
सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि
‘शुभमन के लिए 4-5 महीने रोमांचक रहे हैं. एक युवा खिलाड़ी को आते और परिपक्व होते देखना रोमांचक है. हमारे लिए महान संकेत, यह लंबे समय तक जारी रह सकता है. प्यारा बच्चा, अपने कौशल पर कड़ी मेहनत करता है. उनके लिए विराट, रोहित, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से सीखने का अच्छा मौका है.’
ALSO READ: “ये मैन ऑफ द सीरीज उसे समर्पित” अश्विन ने इस खिलाड़ी को समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच, कहा उसके बिना मै कुछ नहीं
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की भी हुई तारीफ
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि,
‘न्यूजीलैंड-श्रीलंका के खेल पर हमारी नजर थी. हमारे लिए लंच का समय था, इसलिए फॉलो कर रहे थे. नाथन लायन की अगुआई में वे (ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर) असाधारण रहे हैं. दोनों युवा स्पिनरों (कुहमैन और मर्फी) ने उनका साथ दिया. हमने कई बार देखा है कि विदेशी टीमों के पास केवल एक अच्छा स्पिनर होता है और अन्य ने रन लुटाए लेकिन यहां तीन बेहतरीन स्पिनर थे. एक गुणवत्तापूर्ण स्पिन आक्रमण के लिए, मुझे लगता है कि भारत में पनेसर और स्वान के बाद से यह सबसे अच्छा है.’
ALSO READ: सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कसा विराट कोहली पर तंज कहा “मै खुद के लिए नहीं खेलता, बल्कि मै…..”