भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. विराट कोहली के बल्ले से यह शतक तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आया है.
ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के 186 रन के मदद से 571 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर चौथे टेस्ट में अपना स्थान मजबूत कर लिया है.
विराट कोहली के शतक पर सुनिए यह भावुक कहानी
विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल कैरियर का 75 वां शतक लगाया है. विराट से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 100 शतक लगाया है. यह बात हर क्रिकेट प्रेमी को पता होगी कि विराट कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से कितना प्रभावित रहते हैं. विराट कोहली ने कहा था कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
सचिन तेंदुलकर ने एक बार अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर से बात करते हुए बताया कि विराट ने उन्हें संन्यास के वक्त अपने पिता के द्वारा दिया गया एक पवित्र धागा दिया था. सचिन ने बताया कि वह विराट द्वारा इस गिफ्ट को पाकर भावुक हो गए थे.
ALSO READ:IND vs AUS: केएस भरत ने फिर छोड़ा लड्डू कैच, गुस्से में आग-बबूला हुए कप्तान रोहित शर्मा, कैमरे के सामने ही लगा दी क्लास
फिर लौटा दिया था गिफ्ट
सचिन तेंदुलकर को जब पता चला कि विराट कोहली ने उन्हें वह धागा दिया है जो विराट के पिता ने उनको दिया था. तब सचिन ने विराट से कहा था कि यह एक ऐसा गिफ्ट है, जो विराट के अलावा और किसी के पास नही होना चाहिए. इसलिए उन्होंने उस पवित्र धागे को सचिन को वापस दे दिया था.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में इतना प्रेम और आदर है कि यह देखता ही बनता है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित लैंडमार्क को दो कदम आगे ले जाने का काम किया है.
एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक है तो वही विराट कोहली ने 46 शतक हो गए है और उनके नाम अब बारह हजार से ज्यादा रन हो गया है.
ALSO READ: NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया, भारतीय टीम ने ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में बनाई जगह