भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए 186 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि वह दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन वह टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा गए। उनकी इस पारी की सभी ने जमकर तारीफ की। उनकी इस पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने आनोखी बात कही।
अनुष्का शर्मा ने खोला राज
विराट कोहली का यह शतक काफी मयानो में महत्वपूर्ण था। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 1205 दिनों के लंबे अंतराल को खत्म करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया। उनका यह शतक साल 2019 के बाद आया था। इसके अलावा यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 75वां शतक था। उनके इस शतक की तारीफ पूर्व क्रिकेटर सहित कई लोगों ने की।
उनके इस शतक के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
‘बीमार होने के बावजूद इस संयम के साथ खेलना… मुझे हमेशा प्रेरित करते हो।’
अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट के बाद बहुत से फैंस ने इसे ट्विटर पर भी शेयर किया। कई लोगों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और एक यूजर ने लिखा- आज विराट को लेकर मेरे मन में उनकी इज्जत और बढ़ गई।
ALSO READ:चौथे टेस्ट के बीच भारत के लिए आई बुरी खबर, 46.60 की औसत से रन बनाने वाला ये मैच विनर खिलाड़ी पुरे वनडे सीरीज से हुआ बाहर
भारतीय टीम पहुंची मजबूत स्थिति में
विराट कोहली की 180 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार 93 रनों की बढ़त हासिल की। यह बढ़त टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए हैं।
अब मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम के पास मैच जीतने का मौका होगा। यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को जल्दी ऑल आउट कर देती है, तो टीम इंडिया इस मैच को बड़ी ही आसानी से जीत सकती है, साथ ही सीरीज भी टीम इंडिया 3-1 से जीत सकती है।
ALSO READ: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की वजह से इस खिलाड़ी के करियर पर मंडराया संकट, पहले टेस्ट के बाद ही खत्म हो सकता है करियर