3 साल बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। बता दें कि ये खिलाड़ी के टेस्ट करियर का 28 वां शतक है।
शतक को लगाने के बाद विराट मैदान पर काफी खुश नजर आए। हालांकि विराट के शतक को देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने भी इस पल का खूब जश्न मनाया।
शतक जड़ने के बाद इस तरह मनाया जश्न
खत्म हुआ 1204 दिनों का इंतजार, #ViratKohli ने आखिरकार टेस्ट में जड़ दिया शतक#INDvsAUS4thtest #ViratKohli #Century #BGT2023 pic.twitter.com/Qnf81gcu2Q
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) March 12, 2023
विराट कोहली ने घरेलू सरजमीं पर 50 माह टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का 28 वां शतक जड़ दिया है। कोहली ने आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट क्रिकेट में लगाया था।
अपनी शतकीय पारी को देख विराट कोहली मैदान पर काफी खुश नजर विराट ने एक हल्की मुस्कान के साथ हेलमेट उतार कर अपने बल्ले को हवा में उठाया। गले से लॉकेट चुम्मा जिसके बाद विराट काफी भावुक हो गए।
Read More : संन्यास लेने को मजबूर टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी! BCCI ने अचानक निकाल दिया बाहर
3 साल से टेस्ट में बल्ला था शांत
बता दें कि पिछले 3 सालों से टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरीके से शांत दिखाई दिया। उन्होंने 2020 में 19.33 की औसत के साथ 116, 2021 में 28.21 औसत के साथ 536 और 2022 में 26.5 की औसत के साथ 265 रन बनाए थे।
पिछली 15 पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे और इस साल की शुरुआत में विराट ने कुछ खास नहीं किया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले तीन मुकाबले में विराट ने 111 रन बनाए थे।
Read More : राहुल द्रविड़ ने खेला चौथे टेस्ट से पहले बड़ा दांव, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगी इस मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री