रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में इन दिनों छोटी अनु और माया की कहानी ने फिर से तूल पकड़ लिया है। जहां एक तरफ अनुपमा और अनुज बर्थडे सेलिब्रेशन में बिजी हैं तो वहीं माया छोटी को लेकर जाने का प्लान कर रही है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के “अनुपमा’ में दिखाया गया कि अनुपमा अपने बच्चों और पति के साथ बर्थडे पार्टी में बिजी होती है। वहीं माया, छोटी अनु के सामने घड़ियाली आंसू बहाती है और उसके मन में अनुपमा व अनुज के खिलाफ जहर भरती है। लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
छोटी अनु को लेकर फुर्र होगी माया: रुपाली गांगुली के “अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि माया, छोटी अनु को लेकर भाग जाएगी। वह अनु को समझाएगी कि अनुज अनुपमा के पास सबकुछ है, लेकिन माया के पास कुछ नहीं है। माया छोटी के मन में भर देगी कि उसकी वजह से अनुज और अनुपमा में कई बार लड़ाइयां हुई हैं। उसकी बातों को सुनने के बाद छोटी अनु माया के साथ जाने के लिए तैयार हो जाती है। माया पीछे ‘गुडबाय’ का मैसेज छोड़कर चली जाती है।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by anupama (@anupamaa.2023)
अनुपमा की ममता पर सवाल खड़ा करेगा अनुज ‘अनुपमा’ में अनुपमा जैसे ही छोटी के कमरे में आकर देखती है, उसकी चीख निकल पड़ती है। वह अनुज को बताती है कि माया उसकी बेटी को लेकर चली गई है। दोनों छोटी का पता लगाने में लग जाते हैं। गुस्से में अनुज बिल्कुल लाल हो जाता है। डिंपी उसे पानी देने की कोशिश करती है, लेकिन अनुज उसके हाथ से गिलास लेकर फेंक देता है। इतना ही नहीं, जब अनुपमा भी उसे शांत कराती है तो अनुज बोल पड़ता है, “हमारी बेटी चली गई है और तुम शांत कैसे रह सकती हो। कैसी मां हो तुम?”
देखें वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by anupama (@anupamaa.2023)
छोटी अनु के लिए पति अनुज को कुर्बान करेगी अनुपमा रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में जल्द ही देखने को मिलगा कि छोटी, माया के फोन से अनुपमा को फोन करती है। अनुपमा उससे जगह का नाम पूछती है, लेकिन वह नहीं बताती। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा माया के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे छोटी से मिलने दे। यहां तक कि वह माया को अनुज की कसम दे देती है और कहती है, “अनुज के लिए ही सही, लेकिन एक बार हमें मिलने दो।” माया इसपर जवाब देती है, “एक बार नहीं आखिरी बार।”
The post Anupama : छोटी की खातिर माया के आगे नाक रगड़ेगी अनुपमा, बदले में सौंप देगी अपना पति! appeared first on Common Pick