टीवी शो अनुपमा में काव्या का किरदार निभा रहीं मदालसा शर्मा को खूब पसंद किया जा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा की इस सीरियल को लेकर खूब तारीफ हो रही है। ना सिर्फ उनका किरदार दर्शकों के मन में बस गया है बल्कि शो भी सुपर डूपर हिट हो रहा है। अक्सर मदालसा शर्मा सेट से वीडियोज और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
मदालसा शर्मा ने अब हाल ही में फिर से एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोकप्रिय होली सॉन्ग ‘बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी’ पर शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा डांस वीडियो के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस तेजी से देख और शेयर कर रहे हैं।
वीडियो में मदालसा शर्मा टीवी शो ‘अनुपमा’ के होली वाले सेट पर नजर आ रही हैं। वो कभी रंगों से खेलती तो कभी भांग का गिलास लिए डांस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने लाल और सफेद रंग की इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है। मदालसा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। इस डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसी के चलते इस वीडियो को अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें, अनुपमा टीवी सीरियल का आने वाला ट्रैक काफी धमाकेदार होने वाला है। अब अनुपमा-वनराज और काव्या की कहानी में होली स्पेशल एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर अपने साथ आ रहा है। अच्छे पुराने दिनों को याद करते हुए वह कहती हैं, “होली हमेशा दोस्तों और परिवार के साथ खेलने के लिए रोमांचक होती है।
हर साल कार्यक्रम और पार्टियां आयोजित की जाती थीं। मैं इस त्योहार के दौरान बारिश के नृत्य और पानी के गुब्बारों को याद करती हूं। यह भी एक अच्छा समय है।” लोगों से मिलते हैं। कभी-कभी हम ऐसे दोस्तों से मिलते हैं जिनसे हम लंबे समय से नहीं मिले हैं। होली खुशियां फैलाने और एक साथ आने के बारे में है।”
View this post on Instagram
A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)
इस साल, वह ज्यादा नहीं खेल सकती है, लेकिन वह कहती है कि उसे लगता है कि उसने अपनी शूटिंग के कारण त्योहार को एक तरह से मनाया है। “मुझे लगता है कि मैंने पहले ही होली मना ली है क्योंकि हमने सेट पर एक सीक्वेंस के लिए शूटिंग की थी। यह मजेदार था,” वह कहती हैं।
The post काव्या ने होली सॉन्ग बलम पिचकारी पर किया जबरदस्त डांस, भांग के नशे में चूर दिखी अनुपमा की एक्ट्रेस appeared first on Common Pick