इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। आम व्यक्तियों के साथ-साथ ही क्रिकेटर भी शादी के बंधन मे बंध रहे हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, भारत के केएल राहुल, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में बंधे थे। अब इन क्रिकेटरों की सूची में एक नाम और जुड़ गया है और यह नाम श्रीलंका के ऑफ स्पिनर वानिंदु हंसरंगा का। जो हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।
वानिंदु हसरंगा ने गर्लफ्रेंड से की शादी
View this post on Instagram
A post shared by Danushka Senadeera (@danushka_senadeera_photography)
वानिंदु हंसरंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक निकालकर अपनी शादी की। उन्होंने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड विंदिया से शादी कर ली। हसरंगा ने खूबसूरत बीवी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। विंदिया तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
A post shared by Danushka Senadeera (@danushka_senadeera_photography)
शादी के खबर सुनने के बाद ही हसरंगा को बधाईयाँ का तांता लगा गया। हालांकि हसरंगा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन जैसे फैंस और उनके फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर बधाईयाँ देना शुरू की तो उन्होंने समय निकालकर सभी को धन्यवाद दिया और अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की।
ALSO READ:चौथे टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी को टीम से निकाल भेजा गया घर, बाहर होते ही खोली टीम की पोल
न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे हसरंगा
View this post on Instagram
A post shared by Danushka Senadeera (@danushka_senadeera_photography)
आपको बता दें कि इस समय श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज़ खेलनी है, जिसके लिए हसरंगा शादी के तुरंत बाद ही सीरीज के शुरू होने के पहले टीम से जुड़ जायेंगे, ताकि वह टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद हसरंगा भारत आयेंगे। जहां वें आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी की टीम का हिस्सा बनेंगे। हालांकि वह शुरुआत में कुछ मैचों को भी मिस कर सकते हैं, लेकिन अभी तक श्रीलंकाई बोर्ड के द्वारा इस फैसले को लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही दी है। हसरंगा ने पिछले सीजन में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 18 मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे। वें टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ALSO READ: जानिए कौन जीतेगा चौथा टेस्ट मैच, टॉस के साथ ही तय हो गई विजेता टीम