Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 66 की उम्र में निधन, Anupam Kher ट्वीट कर बोले- 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम!

1 min


0

Satish Kaushik Died: बॉलीवुड की दुनिया से एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है. एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 की उम्र में निधन हो गया है. सतीश कौशिक के इस दुनिया से जाने की खबर उनके दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्वीट के जरिए दी है.
Satish Kaushik Death Anupam Kher Tweet: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के निधन की जानकारी अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 9 मार्च के तड़के ट्वीट करके दी है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि उनकी 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम लग गया है. हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, सतीश कौशिक (Satish Kaushik Died) का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ है. 8 मार्च की देर रात को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सतीश कौशिक को गुरुग्राम के फोर्टिस में भर्ती कराया गया था, जहां ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिक के परिजन उनका शव सुबह करीब 4 बजे मुंबई के लिए लेकर निकले थे. कहा जा रहा है कि सतीश कौशिक की पत्नी और बेटी इस समय एक्टर के मुंबई के अंधेरी वाले घर पर ही मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर सतीश के अचानक निधन की खबर परिवार को रात 2 बजे ही मिल गई थी. सतीश कौशिक के अचानक निधन से परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस सभी सदमे में हैं.
अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि दी: अनुपम खेर ने 9 मार्च की सुबह एक ट्वीट किया जिसने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ सिनेमा फैंस को हिलाकर रख दिया है. अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा, ‘जानता हूं मुत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! Life will NEVER be the same without you SATISH! ओम् शांति!’

जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023

कंगना रनौत ने श्रद्धांजलि दी: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बहुत बुरी खबर के साथ सोकर उठी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत सक्सेसफुल एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक जी ने बेहतरीन व्यक्तित्व वाले शख्स थे. फिल्म एमरजेंसी में उनकी डायरेक्टिंग मुझे बहुत पसंद आई है. उनकी याद आएगी, ओम शांति.’

Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti pic.twitter.com/vwCp2PA64u
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023

सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट देख इमोशनल हुए फैंस! बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक ने 7 मार्च को जमकर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ होली खेली थी. जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी में सीतश कौशिक ने जमकर रंगों के साथ मस्ती की थी. यह उनके आखिरी ट्वीट को देखकर जाना जा सकता है. सतीश कौशिक के अचानक निधन ने सिनेमा जगत को हिलाकर रख दिया है. सतीश कौशिक के इस अचानक निधन का अभी तक कारण सामने नहीं आ सका है.

Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023

The post Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 66 की उम्र में निधन, Anupam Kher ट्वीट कर बोले- 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम! appeared first on Common Pick


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format