भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती की वर्षगांठ पर पीएम मोदी मुकाबले में शिरकत करने के लिए मैदान में पहुंच गए।
दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुकाबला देखने पहुंचे स्टेडियम
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी बारिश इन दिनों भारतीय दौरे पर हैं, जहां गुरुवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी के साथ स्टेडियम में मुकाबला देखने पहुंचे।
बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम पहले मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम था, जिसे साल 2020 में बदल दिया गया और साल 2021 में से बदलकर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
Read More : IND vs AUS: ओपनर्स पर बहस खत्म, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में ये होगी दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी
इस वजह से ट्रोल हुए पीएम मोदी
दरअसल पीएम मोदी जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मुकाबला देखने के लिए आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे तो उनके फैंस को यह बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने तुरंत मोदी को सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया, किसने क्या-क्या कहा है चलिए दिखाते हैं………
Read More : “अतिथि देवो भव:, हम मेहमान को घर बुलाते हैं और फिर…” ऑस्ट्रेलिया के 1 पारी और 132 रनों से हारने के बाद भारतीय फैंस ने किया ट्रोल मीम्स देख नही रुकेगी हंसी
Hindu Sher with beef Eater
— Mukulr5 (@RRmuk8649) March 9, 2023
Indian PM Narendra Modi with Indian Captain Rohit Sharma. pic.twitter.com/8klqMOEqwl
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 9, 2023
Future CM of Maharashtra with Current PM of India
While future PM of India is in dressing room
— DRP (@its_DRP) March 9, 2023
panoti pic.twitter.com/qBuX3vnrkv
— Mihir Kumar Rout (@MihirKumarRou11) March 9, 2023
Present PM With Future PM#INDvAUS #RohitSharma𓃵 #NarendraModi pic.twitter.com/T7Y6z91EIp
— Vinay Kumar Shukla (@VinayShukla2023) March 9, 2023
Read More : “अतिथि देवो भव:, हम मेहमान को घर बुलाते हैं और फिर…” ऑस्ट्रेलिया के 1 पारी और 132 रनों से हारने के बाद भारतीय फैंस ने किया ट्रोल मीम्स देख नही रुकेगी हंसी