एबी डिविलियर्स टी20 क्रिकेट में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में कई बार अपनी पारियों से अपनी टीमों को मैच जिताए है। एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन इसके बाद कुछ समय तक टी20 लीग्स में खेलते दिखाई दिए।
उन्होंने हाल ही में एक न्यूज बेबसाइट को इंटरव्यू दिया। जहां भारत के विराट कोहली या खुद को नहीं बल्कि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर बताया।
एबी डीविलियर्स ने इस खिलाड़ी को बताया ऑल टाइम ग्रेट
एबी डिविलियर्स ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा
‘मेरे ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टी20 खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दोनों विभागों में मैच विजेता, वह मैदान में एनर्जी के साथ उतरते हैं और निडर हैं। वह हमेशा जीतना चाहते हैं, बहुत प्रतिस्पर्धी है और वह सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक नहीं, बल्कि सबसे अच्छे हैं।’
एबी के इस बयान के बाद यदि हम अफगानिस्तान के राशिद खान टी20 रिकॉर्ड पर नजर डाले तो वह काफी बेहतरीन है। वे इस फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले सबसे पहले स्पिनर हैं। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी दूसरे नंबर पर हैं और सिर्फ ड्वेन ब्रावो से पीछे हैं।
उन्होंने 382 मुकाबले खेले हैं और 18.17 के औसत से 617 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.37 का रहा है। बल्लेबाजी में राशिद के नाम 1893 रन दर्ज हैं।
ALSO READ:IND vs AUS: चौथा टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम ने किया प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत
कई खिलाड़ी भी हैं दावेदार
हालांकि एबी डीविलियर्स के इस बयान से कई लोगों को हैरानी हुई। क्योंकि एबी डिविलियर्स खुद टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल भी दुनिया में टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं, उनके नाम दुनिया में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड दर्ज है।
इन दोनों के अलावा भारत के विराट कोहली भी टी20 क्रिकेट के महान बल्लेबाज माने जाते हैं। वें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इन सब के अलावा वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड भी टी20 क्रिकेट मे बहुत बड़ा नाम है। वें दो बार वेस्टइंडीज को टी20 चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
इसके अलावा वें कई देशों के टी20 लीग्स में खेल चुके हैं। टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम भी शामिल है।
ALSO READ: IND vs AUS: टॉस हारते ही रोहित शर्मा ने चल दी है बड़ी चाल, बताया चौथे टेस्ट से क्यों मोहम्मद सिराज को किया है बाहर