इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी टेस्ट के बाद एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गया है।
जसप्रीत बुमराह हुए बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जहां टीम में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की वापसी नहीं हो पाई है। वो तीन से चार महीने के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं। वें आईपीएल 2023 से भी लगभग बाहर हो चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह इस समय बैंगलोर में एनसीए में रिहेब कर रहे हैं, लेकिन वें अपनी चोट से ठीक नहीं हो पाई रहे हैं। जिसके कारण अब उनको पीठ की सर्जरी कराने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड जाना होगा। जहां उनकी पीठ की सर्जरी होगी। उनकी सर्जरी वही डाॅक्टर करेगा, जिसने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा अर्चार की किया था।
ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो बॉर्डर-गवास्कर सीरीज में जीत सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार, यह भारतीय खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार
जुलाई से चल रहे हैं चोटिल
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण वें पिछले काफी लंबे समय से मैदान से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला साल 2022 में सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वें मैदान से दूर ही हैं। इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप भी मिस किया था।
वहीं जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। जसप्रीत बुमराह इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।
एकदिवसीय सीरीज़ के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट
ALSO READ: भारत को चौथे टेस्ट मैच में मात देने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों की एंट्री