भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
भारतीय टीम इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी। आईये जानते हैं इस टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
1.टाॅप ऑर्डर
सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए एक बार शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैच में भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी से खासी उम्मीद होगी।
साथ ही टीम के लिए नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। टीम चाहेगी कि वें इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करें।
2.मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम के लिए नंबर 4 विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे जबकि नंबर 5 पर टीम के लिए श्रेयस अय्यर खेलेंगे। उनके अलावा विकेटकीपर के तौर पर इस मैच में के एस भरत की जगह ईशान किशन खेल सकते हैं। टीम उन्हें इस मैच में मौका दे सकती है।
2.आलराउंडर
वही अगर हम आलराउंडर की बात करें भारतीय टीम आलराउंडर के तौर पर पिछले मैच में खेले तीनों आलराउंडर को एक बार फिर मौका देगी। टीम इंडिया चाहेगी अक्षर अश्विन और जडेजा की तिकड़ी इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करें और भारत को 3 – 1 से सीर जिताए।
ALSO READ:IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में बदलेगी भारतीय टीम की जोड़ी? ये 2 खिलाड़ी अंतिम टेस्ट में करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत
3.तेज गेंदबाज
इस मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव और मोहम्मद शमी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम इंडिया इस मैच में मोहम्मद सिराज को बाहर बिठा सकती है। वें अब तक केवल 3 मैचों में 1 ही विकेट ले पाए हैं। जिसके कारण उन्हें बाहर जाना पड़ सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
ALSO READ: चौथे टेस्ट मैच में इन दो बदलावों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इन दो खिलाड़ियों को जाना होगा बाहर