भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच यदि भारतीय टीम जीत लेती है, तो टीम इंडिया यह सीरीज 3-1 से जीत लेगी और यदि यह मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतती है, तो सीरीज 2 -2 से बराबर हो जाएगी।
इस सीरीज में अब तक कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है। जो सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के विजेता बन सकते हैं। आईये जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में।
1.रवींद्र जडेजा
इस सीरीज में भारतीय टीम आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीरीज के दो टेस्ट मैचों में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाकर भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की बढत दिलाई थी। इन दोनों मैचों में वें मैन ऑफ द मैच के विजेता भी बने थे।
उन्होंने अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में बल्ले से 107 रन बनाए, जबकि गेंद से 21 विकेट चटकाए हैं। यदि वें अंतिम मैच में कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं, तो पक्का वें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।
2.रविचंद्रन अश्विन
आर अश्विन ने अब तक इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम को जब विकेट की जरूरत पड़ी है, तब उन्होंने टीम इंडिया को विकेट दिलाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 18 विकेट चटकाए हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से महत्वपूर्ण 79 रन भी बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन यदि अंतिम टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो वें मैन ऑफ द सीरीज के हकदार बन सकते हैं।
ALSO READ: IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में बदलेगी भारतीय टीम की जोड़ी? ये 2 खिलाड़ी अंतिम टेस्ट में करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत
3. नाथन लायन
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौर पर एक अनुभवी गेंदबाज का बखूबी परिचय दिया है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 8 विकेट घटकार टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वें अब तक इस सीरीज में 19 विकेट चटका चुके हैं। यदि वें अंतिम टेस्ट मैच में भी अपनी स्पिन से विकेट चटका पाते हैं, तो वें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत सकते हैं।
ALSO READ: चौथे टेस्ट मैच में इन दो बदलावों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इन दो खिलाड़ियों को जाना होगा बाहर