ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर टेस्ट जीतकर चौथा टेस्ट मैच खेलने अहमदाबाद पहुंच चुकी है। जहां चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट को जीतकर यह सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। टीम इस मैच में अब तक की सीरीज की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारना चाहेगी ताकि इंदौर टेस्ट की तरह इसमें भी जीत हासिल कर सके। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
1.टॉप ऑर्डर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से चौथे टेस्ट मैच में भी उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंदौर टेस्ट मैच में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रन बनाए थे।
टीम अहमदाबाद में भी उनसे ऐसे ही महत्वपूर्ण रन की उम्मीद करेगी। जबकि नंबर 3 पर टीम के लिए मार्नस लाबुशेन खेलते हुए नजर आएंगे।
2.मिडिल ऑर्डर
वहीं नंबर 4 पर टीम के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। नंबर 5 टीम के लिए पीटर हैड्सकाॅम्ब बल्लेबाजी करेंगे।
पिछले मैच उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी जबकि नंबर 7 पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
ALSO READ: चौथे टेस्ट मैच में इन दो बदलावों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, इन दो खिलाड़ियों को जाना होगा बाहर
3.गेंदबाजी –
अगर हम गेंदबाजी की बात करें तो चौथे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम के लिए नाथन लायन, टाॅड मोरफी और कुहमैन स्पिनर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर कप्तान पैट कमिंस की वापसी होगी ऐसे में मिचेल स्टार्क को बाहर बैठना होगा।
संभावित प्लेइंग इलेवन – उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैड्सकाॅम्ब, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, नाथन लियोन, टाॅड मोरफी, कोहमैन और पैट कमिंस (कप्तान)
ALSO READ: IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में बदलेगी भारतीय टीम की जोड़ी? ये 2 खिलाड़ी अंतिम टेस्ट में करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत