विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। जहां सभी टीमें इस लीग में में जीत के लिए मैदान पर विरोधी टीम के साथ लड़ाई लड़की हुई नजर आ रही है तो वही महिला आईपीएल किस लीग में पति-पत्नी की जोड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेल रही है। कौन है पति पत्नी की यह जोड़ी चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल जो इस लीग में छाई हुई है।
आईपीएल लीग में छाई पति पत्नी की ये जोड़ी
Nothing to see here, just two married working women, Dane van Niekerk (#RCB) and Marizanne Kapp (#DC), catching up after their match on Sunday evening #CheerTheW #TATAWPL pic.twitter.com/yayQanmFXf
— JioCinema (@JioCinema) March 5, 2023
दरअसल आज इस कपल की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेन वैन निकेर्क और मैरीजाने कैप लैसबियन है और साल 2018 में आने शादी की थी इस समलैंगिक कपल काबिल फिल्म एचडी में अलग-अलग टीमों के साथ खेलना उनके फैंस को बढ़ा आकर्षित कर रहा है, जहां डेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है तो वहीं मैरीजाने कैप दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है।
Read More : WPL 2023: 1.5 करोड़ में स्मृति मंधाना के साथ RCB में शामिल हुईं रेणुका सिंह तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जमकर थिरके खिलाड़ी, वहीं माँ ने किया ये काम, देखें वीडियो
मुकाबलें के बाद दिखाई दिया याराना
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों का मुकाबले के बारी आ रहा था दिखाई दिया। जहां पिछले मुकाबले में मैरीजाने दिल्ली टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थीं तो वहीं डेन को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन मौका नहीं मिला था। लेकिन इस मामले को खत्म होने के बाद भी दोनों एक साथ नजर आए दोनों का नाम मैदान पर फैंस को देखने को मिला।
Read More : WPL Auction 2023 : नीलामी में यास्तिका भाटिया की चमकी क़िस्मत, बिना किसी कारनामे के मुंबई इंडियंस ने कर दी करोड़ो की बारिश