आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में वूमेन आईपीएल का तीसरा मैच में खेला गया. इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मैच में गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जाएंट्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स ने 169 रन बनाए. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन दिए और मैच 3 विकेट से जीत गए.
गुजरात जाएंट्स ने बनाए 169 रन बनाए
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात जाएंट्स की शुरुआत बहुत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई हरलीन देओल ने शानदार पारी खेली. हरलीन ने 32 गेंदो में 7 चौके की मदद से 46 रनों की पारी खेली.
इसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी एशले गार्डनर ने भी 19 रनों की पारी खेली. इन पारियों की मदद से गुजरात जाएंट्स ने 169 रन की पारी खेली. यूपी वॉरियर्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दीप्ती शर्मा रही. दीप्ती ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा सोफी एक्लेस्टोन ने भी दो सफलताएं प्राप्त की.
ALSO READ:WPL 2023: पहले मैच में ही 216 के स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ बनी हरमनप्रीत कौर, कहा- ‘ऐसा लग रह सपना सच..’
तीन विकेट से जीता यूपी वॉरियर्स
169 रन के लक्ष्य का पिछा करने आई यूपी वॉरियर्स की टीम का शुरूआत भी बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत सिर्फ 5 रन बनाकर किम गर्थ का शिकार बन गई. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आई किरण नवगिरे ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया. किरण ने 43 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
बीच में कुछ खिलाड़ी फिर सस्ते में आउट हुए लेकिन टीम का साथ देने के लिये ग्रेस हैरिस आगे आई. ग्रेस ने 26 गेंदो में 7 चौके और 3 छ्क्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली. इन पारियों की दम पर यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को 3 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत किया है.
ALSO READ:WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल ‘डिएंड्रा डॉटिन’ हुई WPL 2023 से बाहर