कल यानी 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रन के बड़े अंतर के साथ हरा दिया. महिला क्रिकेट के इतिहास में यह एक बड़ा पल है जो अब इतिहास के पन्नो में सुनहरे शब्दों में लिखा जा चुका है.
आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि वूमेन आईपीएल मे विजेता, उपविजेता और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज कितनी होने वाली है.
कितनी राशि मिलेगी विजेता को
पुरूष आईपीएल की तर्ज पर ही महिला आईपीएल भी शुरू हो चुका है. क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि महिला आईपीएल में विजेता टीम को कितनी राशि थी जाएगी. महिला आईपीएल के इस सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे.
वहीं फाइनल मैच में हार का सामना करने वाली यानी रनरअप टीम को 3 करोड़ रूपये की धनराशि प्राप्त होगी. इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी. इससे साफ है कि पुरूष आईपीएल की तरह ही महिला आईपीएल में भी जमकर पैसा बरसने वाला है.
ALSO READ:IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बदले तेवर, टीम के हेड कोच ने ही कह दी भारत को लेकर ये बड़ी बात
ऐसा रहा पहला मैच
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.
गुजरात जाएंट्स जब 208 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जाएंट्स के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.
ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल खेलने से वीरेंद्र सहवाग ने कर दिया था इनकार, मजबूरी में धोनी ने इरफान पठान से कराई ओपनिंग