Jacqueline Fernandez Pics: जैकलीन फर्नांडिस का नाम बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शुमार होता है. एक्टिंग के साथ-साथ वो लोगों के ऊपर अपनी हुस्न का भी जादू चलाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही वो ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
जैकलीन ने एक बार फिर अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन देसी आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने शिमरी लहंगा-डीप नेक ब्लाउज पहना हुआ है. इस लुक में वो बेहद ही हसीन लग रही हैं.
जैकलीन ने कानों में बड़े झूमके भी कैरी किए हैं, साथ ही नाक में वो नोज पीन भी पहनी नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने मेकअप कर रखा है. इस लुक के साथ उन्होंने कैमरे सामने कई पोज दिए हैं, जिसके जरिए वो कहर ढा रही हैं.
एक तस्वीर में जैकलीन कातिलाना स्माइल भी दे रही हैं, जो उनकी चांद जैसी सुंदरता में और भी इजाफा कर रहा है. इस लुक के जरिए जैकलीन ने अपने चाहने वालों पर कहर ढाने का काम किया है. उनका ये अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. वहीं सभी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन पेश कर रहे हैं.
जैकलीन की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वेस्टर्न गर्ल का देसी अंदाज.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “बहुत ही प्यारी स्माइल.” एक और यूजर ने लिखा, “परफेक्ट फिटनेस, बेहद ही खूबसूरत लुक.” वहीं एक ने लिखा, “डायमंड की तरह चमक रही हैं.”
The post ‘वेस्टर्न गर्ल का देसी अंदाज…’ शिमरी लहंगा-डीप नेक ब्लाउज पहन जैकलीन ने चलाया ग्लैमर का जादू appeared first on Common Pick