आज वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला गया. पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात जायंटस की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 रन विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात जायंटस ने सिर्फ 64 रन पर आलआउट हो गई. आइए इस लेख में जानते हैं जीत के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने क्या कहा.
नीता अंबानी ने कही ये बात
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा,
‘यह एक प्रतिष्ठित दिन है, खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण, मैं डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं. मैं हर पल को प्यार करता हूं, चाहता हूं कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जिएं और इसे अपना करियर बनाएं. एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे वास्तव में गर्व है. हरमनप्रीत कौर का विशेष उल्लेख करना चाहुंगी, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया. इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा. इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट.’
ALSO READ:TATA WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में टीमों पर होगी पैसों की बारिश, विनर टीम, रनरअप और थर्ड प्लेस की विनिंग प्राइज जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ऐसा रहा मैच
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मुंबई इंडियंस के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन (65 रन) बनाया. इन पारियों की मदद से मुबंई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 207 का स्कोर खड़ा किया.
गुजरात जायंटस जब 208 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी उनकी शुरूआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान बेथ मूनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. मूनी के अलावा गुजरात जायंटस के तीन और बल्लेबाज शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पूरी टीम 64 रन पर आलआउट हो गई और मैच 143 रन से हार गई.
ALSO READ:रोहित भैया मैच में गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…किसने खोली हिटमैन की पोल पट्टी?