WPL 2023: शानिवार का दिन भारतीय क्रिकेट जगत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। शनिवार के दिन भारत में पहली महिला प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। इस लीग का आगाज़ रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ। जहां मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में भव्य ओपनिंग सेरेमनी हुई। इस ओपनिंग सेरेमनी में कई बाॅलीवुड स्टार्स ने अपने परफार्मेस से समा बंधा।
बाॅलीवुड स्टार्स ने बांधा समा
The #TATAWPL kicks off in style!
Kiara Advani’s entertaining performance gets the crowd going! pic.twitter.com/cKfuGOCpEC
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6.25 बजे हुई। सेरेमनी की शुरुआत मंदिरा बेदी ने अपनी होस्टिंग की। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कई गानों पर डांस के साथ पहली परफॉर्मेंस दी। जिसमें कियारा ने अपनी ही फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के सॉन्ग ‘बिजली’ पर डांस किया। उनके बाद कृति सेनन ने अपनी कई फिल्मों के गानों पर डांस किया। उन्होंने ने ‘परम सुंदरी’ गाने पर भी डांस परफॉर्म किया।
An energetic performance ahead of an energetic #TATAWPL!
Kriti Sanon lights up the DY Patil Stadium in Navi Mumbai pic.twitter.com/tcvQD8s0PV
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
आखिर में हिप-हॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने भी कई गाने गाए। उन्होंने बाद ढिल्लों ने ‘ब्राउन मुंडे’ गाने के साथ परफॉर्मेंस शुरू की। उन्होंने ‘एक्सक्यूजेस’ और ‘बद्दल करते बाल खराब’ गाने के साथ अपनी परफॉर्मेंस खत्म की। तीनों की परफॉर्मेंस कुल 40 मिनट चली।
𝘼𝙋 𝘿𝙝𝙞𝙡𝙡𝙤𝙣 𝙞𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙝𝙤𝙪𝙨𝙚!
How about THAT for an electrifying performance #TATAWPL | @apdhillxn pic.twitter.com/CuYbqWEo0a
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
ALSO READ: चौथे टेस्ट के लिए अभी से तैयारियां हुईं शुरू, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने दिया संकेत
टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी हुई रिवील
ओपनिंग सेरेमनी के बाद सभी 5 टीमों की कप्तानों को स्टेडियम के बीच में बुलाया गया। जहां बीसीसीआई सेक्रेटरी रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी पहुंचे। यहां वीमेंस क्रिकेट के बारे में बात की गई। इसके बाद टूर्नामेंट की पांच टीमों के कप्तानों ने मिलकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया।
वहीं आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से हो रही है। जहां पहले मैच में गुजरात और मुंबई की टीम एक-दूसरे के आमने सामने होगी। टूर्नामेंट आगामी 26 मार्च तक चलने वाला है। टूर्नामेंट में 5 टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे।
ALSO READ: जानिए कौन है 19 वर्षीय खिलाड़ी जिंतिमनी कलिता, जिन्हें हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में ही दिया मौका