रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हुई। जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरसीबी की टीम को 60 रनों से पटखनी दी। इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहद खराब रही। जिसके कारण टीम टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने असफल रही।
गेंदबाजों ने 20-30 रन ज्यादा दिए
टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम के प्रदर्शन से टीम की कप्तान स्मृति मंधाना भी नाराज नजर आयी। उन्होंने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर कहा हमने बहुत अधिक रन दिए, लगभग 20-30 रन बहुत ज्यादा ही दे दिए। लेकिन अगर मैं गेंदबाजी के ईकाई के रूप में बात करूँ तो मैनें कुछ ज्यादा खराब नहीं किया। हमने यह से काफी कुछ सीखा जो आगे हमें काम आएगा।
स्मृति मंधाना ने टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा,
”हमें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन हम इसे जारी नहीं रख सके और बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके अलावा दूसरी पारी में विकेट में भी ज्यादा बदलाव नहीं आया, बस जरूरत थी कि कोई इसे 20वें ओवर तक ले जाए। जो कि हम नहीं ले जा पाए।”
वहीं स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट के आगे के मैचों को लेकर कहा,
”हमारे पास बैक-टू-बैक गेम हैं, हमें कल फिर से मैदान पर उतरना है। हमें मैदान पर आने के पहले खेल से कुछ सकारात्मक चीजें निकालनी होंगी।”
ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा नहीं करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, ये खिलाड़ी होगा कप्तान
कोई नहीं खेल पाया बड़ी पारी
आपको बता दें कि इस मैच में स्मृति मंधाना ने तूफानी 35 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा आरसीबी के लिए आलराउंडर एलिसा पैरी ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए थे। उनकी पारी में 5 चौके शामिल थे। इनके बाद आरसीबी की ओर से हीथर नाइट ने भी अकेला लड़ा था और 21 गेंदों पर 34 रन बनाए थे।
इनमें से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। अंत में आरसीबी की ओर से मेगन स्काॅट ने भी टीम को मैच जीतने की कोशिश की थी। वें अंत तक 30 रन बनाकर नाबाद रही। लेकिन यह सभी बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पायी। दिल्ली की टीम ने अंत में यह मैच 60 रनों से जीत लिया और टूर्नामेंट की शुरुआत से जीत के साथ की।
ALSO READ: DCW vs RCBW: शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की तूफानी पारी में उड़ी RCB, दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों से दी शिकस्त