भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया। तीसरा टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेटों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सीरीज अब 2-1 से बराबर हो गई है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। खासतौर पर एक ऐसे बल्लेबाज का जिससे रोहित शर्मा ने इस मैच में बेहद ज्यादा उम्मीदें लगाई थी। आईये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में।
श्रेयस अय्यर हुए फ्लाॅप
तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। इस मैच में भारत के सभी बल्लेबाजों ने सभी को खासा निराश किया। खासतौर पर भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने। जिन्होंने दोनों पारी में कुछ खास नहीं किया। वें पहली पारी में 0 रन के स्कोर पर आउट करने हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 26 रन बनाकर आउट हो गए।
उन्होंने दोनों ही पारियों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की। लेकिन दोनों ही पारियों में वें कप्तान की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे। हालांकि आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है। जब वें फ्लाॅप साबित हुए है। उन्होंने ने अपनी आखिरी 4 टेस्ट पारियों में 4, 12, 0 और 26 रनों के स्कोर बनाए हैं। जो दिखाता है कि वें कितने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
ALSO READ:गुजरात जायंटस के कप्तान बेथ मूनी ने बताया टाॅस जीत क्यों किया पहले गेंदबाजी का फैसला, मायूस हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात
सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी बैठे हैं बाहर
इस समय श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच में जिस क्रम पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। उस क्रम के लिए भारतीय टीम के कई और खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं, जिनमें सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहार का नाम सबसे आगे है। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।
भारत के लिए इस क्रम पर सूर्यकुमार यादव की तुलना में हनुमा निहारी ने ज्यादा बल्लेबाजी की। उन्होंने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेली और टीम इंडिया को मुश्किल परस्थितियों से निकाला है। अब यदि अय्यर अच्छा प्रदर्शन नही करते है तो एक बार उन्हें मौका मिल सकता है।
ALSO READ: ‘इसका एक पैर चंडीगढ़ में दूसरा हरियाणा में’ श्रेयस अय्यर के ट्रोल करने के बाद ट्रेविस हेड ने सिखाया सबक दिया कभी न भूलने वाला जख्म