शानिवार को मुंबई और गुजरात के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला खेला गया। जहां मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से जीत हासिल की। यह मैच मुंबई के लिए यादगार मैच रहा तो वही दूसरी ओर गुजरात जायंट्स के लिए यह मैच कभी न याद रखने वाला मैच रहा। इस मैच में गुजरात जायंट्स को कई झटके लगे, जिसके कारण यह मैच गुजरात के लिए बेहद ही खराब मैच रहा।
स्नेहा राणा आगे भी कर सकती हैं कप्तानी
मैच में टीम की कप्तान बेथ मूनी चोटिल भी हो गई। जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद टीम की कमान स्नेह राणा ने संभाली। स्नेहा राणा ही मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में आयी। जहां उन्होंने टीम की हार लेकर को कहा,
‘यह सिर्फ शुरुआत है, कुछ खिलाड़ी इसे जल्दी सोख लेते हैं, कुछ को समय लगेगा। यह हमारे लिए सीखने की स्थिति है और हम मजबूती से वापसी करेंगे।”
वहीं स्नेहा राणा ने आगे के मैचों में कप्तानी को लेकर कहा,
“मैं टीम की हर जरूरत के लिए खड़ा होनी चाहती हूं, अगर मुझे कप्तानी मिलती है तो हम कोशिश करेंगे और अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करेंगे। यह सिर्फ पहला मैच था, हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और हम निश्चित रूप से कल मजबूत वापसी करना चाहेंगे।”
ALSO READ:6 6 6 6… 4 4 4 4 4 4..पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर का दिखा रौद्र रूप, गुजरात को 143 रनों से हरा मुंबई ने जीता पहला मैच
बेथ मूनी हुईं चोटिल
आपको बता दें कि गुजरात की कप्तान बेथ मूनी मेगना के साथ ओपनिंग करने आईं थीं, लेकिन बेथ मूनी पहले ही ओवर में चोटिल हो गईं। इसके बाद वें मैदान पर बल्लेबाजी नहीं कर सकीं, जिसके कारण उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। अंत वें रिटायर हर्ट हो गईं। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। टीम ने महज 23 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद भी टीम उभर नहीं सकी और सिर्फ 64 रनों पर सिमट गई। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम की ओर से हेमलता ने सर्वाधिक 29 रन बनाए, जबकि मोनिका पटेल ने 10 रन बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं खास सकी। यही कारण रहा कि टीम यह मुकाबला 143 रनों से हार गई।
ALSO READ: WPL 2023: महिला आईपीएल के पहले मैच में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर? आवाज सुनकर फैंस हुए हैरान