भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। जहां आस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेटों से जीत दर्ज की। जिसके बाद सीरीज 2-1 पर आ गई। अब सीरीज़ का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो 9 मार्च से खेला जाएगा।
नेट्स में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
इस मैच के पहले ही भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। टीम ने तीसरे मैच में हार के बाद अगले दिन से ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शानिवार को अभ्यास शुरू कर दिया। जहां टीम के कई खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ टीम के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ भी शामिल रहे।
नेट्स में टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। इन सभी खिलाड़ियों ने नेट्स में 90 मिनट तक लगातार पसीना बहाया।
ALSO READ: स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट मैच में चली थी बेहद खतरनाक चाल, पार्थिव पटेल ने किया पर्दाफाश
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
नेट्स में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने लंबे समय तक गेंदबाजी की। वह सीरीज के तीनों ही मैचों से बाहर रहे हैं लेकिन जिस हिसाब से उन्होंने नेट-प्रैक्टिस की, उससे लग रहा है कि वह चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं। इसका एक बड़ा कारण ये भी कहा जा सकता है कि जब वह प्रैक्टिस कर रहे थे, तो पास में राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी खड़े थे।
यदि कुलदीप यादव को अगले मैच में मौका मिलता है तो टीम इंडिया अगले मैच में अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर सकती है। उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। या फिर टीम इंडिया अगले मैच में चार स्पिनरों के साथ भी मैदान में उतर सकती है।
ALSO READ: तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरा यह भारतीय खिलाड़ी, चौथे टेस्ट से राहुल द्रविड़ दिखाएँगे बाहर का रास्ता