भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। जहां आस्ट्रेलिया की टीम ने महज 3 दिनों में 9 विकेटों से जीत दर्ज कर ली। इस मैच के बाद पिच पर काफी वबाल हुआ। आईसीसी ने मैच के बाद पिच को खराब बताया। अब इस बीच एमपीसीए के अध्यक्ष का बयान सामने आया है।
एमपीसीए के अध्यक्ष ने दिया बयान
इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बनाने वाले एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से इंदौर की पिच को ‘खराब’ करार दिए पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
‘मुझे कहीं से पता चला है कि इस पिच को आईसीसी ने खराब करार दिया है। हालांकि, मैंने आईसीसी की रेटिंग का यह ब्यौरा अभी नहीं देखा है। लेकिन मेरा मानना है कि इस पिच ने टेस्ट मैच का नतीजा दिया है।’
खांडेकर ने आगे कहा कि
“होलकर स्टेडियम की पिच बीसीसीआई के पिच क्यूरेटरों के निर्देशन में तैयार की गई थी। उन्होंने टेस्ट मैच से 8 दिन पहले होलकर स्टेडियम पहुंचकर मैदान का मुआयना भी किया था। इस बार मैच काली मिट्टी वाली पिच पर खेला गया था। जिसके कारण स्पिनरों को पिच पर ज्यादा टर्न मिला था। इसी पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले दिनों एकदिवसीय मैच भी खेला गया था।”
ALSO READ:जानिए कौन है 19 वर्षीय खिलाड़ी जिंतिमनी कलिता, जिन्हें हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में ही दिया मौका
काली मिट्टी की पिच पर हुआ था मैच
आपको बता दें कि जानकारों के मुताबिक इस स्टेडियम में लाल और काली दोनों तरह की मिट्टियों की पिच हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए काली मिट्टी वाली पिच पर मैच खेलने का फैसला किया गया। क्रिकेट एक्सपर्टों का कहना है कि आमतौर पर लाल मिट्टी वाली पिच पर बॉल कम घुमाव और उछाल लेती है। जबकि काली मिट्टी वाली पिच पर यह ज्यादा घुमाव लेती है। फिर भी यह इस बात पर निर्भर करती है कि गेंद किस स्पीड और कोण पर आ रही है।
इस मैच के बाद पिच पर काफी किरकिरी हुई थी। कई लोगों ने इस तरह की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आदर्श पिच नहीं बताई। क्योंकि इस तरह की पिच पर केवल स्पिनरों को समर्थन मिलता है नाकि बल्लेबाजों को जिसके कारण मैच जल्द ही समाप्त हो जाता है।
ALSO READ: WPL 2023 की ओपनिंग इवेंट में कियारा-कृति ने अपने डांस से मचाया धमाल, एपी ढिल्लों की आवाज पर झूमे लोग- Video