भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बहुत ही साधारण बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सके.
जहां पहले पारी में भारतीय टीम ने 109 रन का स्कोर बनाया वही दूसरी पारी में वह सिर्फ 163 रन बना सकी. भारतीय बल्लेबाज की यह स्तिथि बहुत हद तक पिच पर भी निर्भर करता है.
कैसी थी इंदौर की पिच
टर्निंग ट्रैक तो नागपुर और दिल्ली टेस्ट की पिच भी थी लेकिन इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच कुछ अलग ही रही. इंदौर की पिच दिन के शुरुआती आधे घंटे कुछ अलग ही तरह से व्यवहार कर रही थी. इसलिए टेस्ट के दोनों दिन पहले घंटे में ही दोनों टीम की 6 महत्वपूर्ण विकेट गिर गए थे. मैच में पहले दिन 16 विकेट तो दूसरे दिन 16 विकेट गिरे जिससे मैच पूरे तीन दिन भी नही चल सका.
इंदौर के पिच को मिले डिमैरिट अंक
ICC की ओर से जारी बयान के मुताबिक,
‘आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी, जिसमें उन्होंने मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद उनकी चिंताएं व्यक्त कीं. इस आकलन के बाद स्थल को तीन डिमैरिट अंक दिए गए.’
इस रिपोर्ट को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को भेज दिया गया है जिसके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है.
ALSO READ:“आ जा नच ले” मिताली राज खुद तो नाची साथ में 2 और को नचाया, देखें पूर्व भारतीय कप्तान का धांसू डांस
पिच ने किया नुकसान
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा,
‘पिच बहुत सूखी थी, इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया. इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी. मैच की 5वीं गेंद पिच की सतह से टूट गई. इसने कभी-कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा जिस पर जरा या कोई भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल रहा था. पूरे मैच के दौरान काफी ज्यादा और असमान उछाल रहा.’
ALSO READ: मां बनने के बाद इन महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की शानदार वापसी, आज भी दुनिया की महान खिलाड़ियों में हैं शामिल