आज खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. अगर हम चेतेश्वर पुजारा के पारी को छोड़ दे तो भारत के तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने पचासा नही लगाया. पहले पारी में तो भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे पारी में भारत के तरफ से साधारण गेंदबाज हुई.
इस साधारण प्रदर्शन के वजह से भारत यह मैच 9 विकेट से हार गया. इस हार के वजह से भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है.
फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
तीसरे टेस्ट में विजय के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग 68.52% पॉइंट्स हो गए हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट हार भी जाता है तो उसे बहुत दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा.
भारत को जीतना होगा चौथा टेस्ट
अगर भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने दम पर पहुंचना है तो उसे बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. तीसरे टेस्ट में हार के बाद भारत के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 60.29% प्रतिशत अंक हो गए है. भारतीय टीम अभी भी दूसरे नम्बर पर मौजूद है.
चौथा टेस्ट हारे तो करना होगा इंतजार
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट भी हार जाती है तो उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज का इंतजार करना होगा. अगर श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड में 2-0 से सीरीज जीत लेती है तो निश्चित ही वह भारत को पछाड़कर फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर वह ऐसा नही कर पाती है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
ALSO READ:IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर बुरी तरह भड़के कोच रवि शास्त्री, बयान से रोहित शर्मा की टीम को लगेगी मिर्ची!
जून में होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवर में खेला जाएगा. पिछली बार भी भारत फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम इस बार जीत कर चैंपियन बनना चाहेगी.
ALSO READ:“वो इस फ्रॉड से लाख गुना बेहतर था” केएल राहुल के बाद अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने की उठी मांग