Harbhajan Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तीसरे मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खूब आलोचना हो रही है. कप्तान रोहित को कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स अंहकारी बता रहे हैं, तो कुछ रोहित पर गेंदबाजों के गलत बदलाव के वजह से निशान साध रहे हैं. इस लिस्ट में अब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी नाम जुड़ गया है. आइए पढ़ते हैं रोहित की कप्तानी पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्या कहा है.
हरभजन सिंह ने बताया भारत के हार की वजह
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि,
‘बिल्कुल, आप कभी नहीं जानते कि कौन सा गेंदबाज कैसी गेंद फेंकेगा? अवसर का एक दरवाजा खोलना था, जिसे रविचंद्रन अश्विन ने उस दिन (दूसरी सुबह) खोला और फिर उमेश यादव ने आकर तीन विकेट लिए. कौन सोचा था कि उमेश यादव इस पिच पर तीन विकेट ले लेंगे, लेकिन ऐसा ही हुआ’
अक्षर पटेल को कम ओवर क्यों मिला
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे बोलते हुए कहा कि,
‘अश्विन ने 10 ओवर फेंके. वहां उन्हें छोटे स्पैल दिए जाने चाहिए थे. वे आर अश्विन को चार से पांच ओवर, रवींद्र जडेजा को चार से पांच ओवर दे सकते थे और आप अक्षर पटेल को दो से चार ओवर दे सकते थे.’
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि,
‘भारतीय कप्तान को अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए था. नाथन लायन की गेंदबाजी में हमने जो स्पिन और उछाल देखी, वह हमें देखने को नहीं मिली. भारतीय स्पिनरों ने मुझे थोड़ा निराश किया.’
चूंकि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) लंबे समय तक भारत के प्रमुख स्पिनर रहे हैं, ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस बात पर ध्यान देना चाहिए.
ALSO READ:IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया पर बुरी तरह भड़के कोच रवि शास्त्री, बयान से रोहित शर्मा की टीम को लगेगी मिर्ची!
तीसरे टेस्ट में भारत की हार
पहले पारी में 109 रन बनाने के बाद भारतीय टीम दूसरे पारी में बड़े स्कोर को पाने के इरादे से उतरी. लेकिन दूसरी पारी में भी भारतीय टीम कुछ खास नही सकी और सिर्फ 163 रन बना सकी. दूसरे पारी में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाया.
चेतेश्वर पुजारा ने 142 गेंदो में 5 चौके और एक छ्क्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली. चौथे पारी में 76 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.
ALSO READ: ICC WTC FINAL 2021-2023: अभी भी ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत, बस करना होगा ये काम