आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच वूमेन आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं उन्होंने इस ऐतिहासिक टाॅस के वक्त कप्तानों ने क्या बोला.
बेथ मूनी ने कही ये बात
टाॅस का वक्त गुजरात जायंटस की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि,
‘हम गेंदबाजी करेंगे. घास के साथ भी सुंदर दिखता है, यह एक सख्त और सपाट सतह है, यहाँ बहुत सारे रन हैं. (डब्ल्यूपीएल) का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं, एक बड़ी भीड़ और मैं इसे पसंद कर रही हूं. हमारे पास एक मनोरंजक समूह है, हम क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं. हमारे पास बड़े मैदान के सामने खेलने का अनुभव है, हम इसे युवा सदस्यों को दे सकते हैं. तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर आज हमारी अंतिम एकादश में, हम कुछ शुरुआती विकेट लेने पर नजरें गड़ाए हुए हैं.’
हरमनप्रीत कौर ने टॉस के बाद कही ये बात
टाॅस के वक्त बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,
‘यह हम सभी के लिए खास दिन है, इस पल का लुत्फ उठाना चाहती हूं. यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है, लेकिन इसमें गेंदबाजों के लिए भी कुछ होगा. हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो आज खेलेंगे और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे कैसे खेलते हैं.’
ALSO READ:WPL 2023: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, लेडी गेल ‘डिएंड्रा डॉटिन’ हुई WPL 2023 से बाहर
ऐसा है प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (w/c), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी
मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, मैथ्यूज, भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नट साइवर, ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
ALSO READ: सचिन तेंदुलकर से राहुल द्रविड़ तक, इन 4 दिग्गजों को मात्र एक T20I मैच खेलना हुआ नसीब, दूसरा नाम है बेहद शॉकिंग