आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. भारत के द्वारा चौथी पारी में दिए गए 76 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े आसानी से एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. यह टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है.
भारतीय टीम मैच तो हारी ही साथ ही खबर आ रही है कि पिच को लेकर बीसीसीआई को एक और झटका लग सकता है.
इंदौर की पिच को लेकर हो सकती है कार्रवाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. यह टेस्ट 3 दिन भी नही चल पाया. कारण था कि पिच में जरूरत से ज्यादा टर्न और बांउस मौजूद थी. ऐसे में टेस्ट के पहले दिन 14 तो दूसरे दिन 16 विकेट गिरे. पिच को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के नाराज है. लोगों का कहना है कि पिच में बल्लेबाजों के लिए कुछ था ही नही.
ऐसे में बताया जा रहा है कि पिच को लेकर बीसीसीआई पर कार्रवाई हो सकती है. अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है लेकिन इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड इस बार कार्रवाई कर सकते हैं.
तीसरे टेस्ट का विवरण
पहले पारी में 109 रन बनाने के बाद भारतीय टीम दूसरे पारी में बड़े स्कोर को पाने के इरादे से उतरी. लेकिन दूसरी पारी में भी भारतीय टीम कुछ खास नही सकी और सिर्फ 163 रन बना सकी. दूसरे पारी में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाया. पुजारा ने 142 गेंदो में 5 चौके और एक छ्क्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी तेजी से 26 रनों की पारी निकली लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन के सामने सब फिके से लगे. नाथन लायन ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट प्राप्त किए. नाथन लायन ने 23 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किया. चौथे पारी में 76 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया टीम ने एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार की वजह है ये भारतीय खिलाड़ी, कब तक झेलता रहेगा टीम मैनेजमेंट